रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को लेकर शेयर किया अपडेट:बोले- ये फिल्म सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ी होगी

Total Views : 30
Zoom In Zoom Out Read Later Print

सर्कस के रिलीज की तारीख के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में एक साधारण पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही रोहित ने खुलासा किया कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी बनी है।

ये फिल्म लार्जर दैन लाइफ है

रोहित ने कहा कि पुलिस फ्रैंचाइजी को पसंद करने वालों को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये फिल्म लार्जर दैन लाइफ है। इसे सूर्यवंशी से एक अलग लेवल पर बनाया गया है और ये सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ी भी है।' बता दें कि अजय देवगन ने बॉलीवुड के पहले पुलिस यूनिवर्स की शुरुआत की थी।

रणवीर सिंह को भी खूब पसंद आई 'सिंघम अगेन' की कहानी

रोहित शेट्टी का कहना है कि जब उन्होंने रणवीर सिंह को 'सिंघम अगेन' की स्टोरी और स्क्रिप्ट बताई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। वहीं रणवीर का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर थिएटर में हल्ला मच जाएगा।

फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी हैं एक्साइटेड

रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उनके अनुसार इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बहुत कम ही किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड होता हूं, लेकिन 'सिंघम अगेन' इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू करने के लिए मैं एक्साइटेड हूं।'