दिव्या दत्ता ने किया पठान फिल्म का समर्थन: एंटरटेनर बोलीं- लोगों को बॉलीवुड की मदद करनी चाहिए, लेकिन हर चीज को मुद्दा बनाना सही बात नहीं

Total Views : 221
Zoom In Zoom Out Read Later Print

विवादों में चल रही बॉलीवुड मूवी पठान को लेकर हिमाचल पहुंची एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बड़ा बयान दिया है। दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में बॉलीवुड स्टार ने कहा कि हर मूवी को मुद्दा बनाना सही बात नहीं है। जनता को पहले फिल्म देखनी चाहिए, उसके बाद अपनी राय देना उचित है।

गेयटी थियेटर शिमला में मुशायरे में कविता पढ़ती हुईं दिव्या दत्ता।
गेयटी थियेटर शिमला में मुशायरे में कविता पढ़ती हुईं दिव्या दत्ता।

इस हाल से बिजनेस ठप होगा
एक्ट्रेस ने कहा कि जिस हिसाब से बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट किया जा रहा है, उससे इंडस्ट्री को घाटा हो रहा है। अगर इसी तरह ऑडियंस फिल्मों का बहिष्कार करेगी तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कैसे चलेगी। फिल्मों के बायकॉट का अब ट्रेंड-सा बन गया है। एक फिल्म को बनाने के लिए कई महीनों की मेहनत लगती है। जनता को इस बारे में भी सोचना चाहिए।

फिल्म की दुनिया अलग है
दिव्या दत्ता ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का पक्ष लेते हुए कहा कि फिल्म को मुद्दा बनाने की जगह एंजॉय करना ज्यादा बेहतर है, क्योंकि फिल्म की दुनिया अलग है। फिल्म को फिल्म की तरह ही देखना चाहिए। ऑडियंस को अच्छी कहानी और मूवी की परख है। वह खुद फैसला लेगी कि मूवी देखनी चाहिए या उसका बायकॉट करना सही कदम है।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद में एक्ट्रेस स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा है।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद में एक्ट्रेस स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा है।

हिमाचल के कलाकारों को लेकर कही बड़ी बात
दिव्या दत्ता ने हिमाचल से बॉलीवुड में जा रहे कलाकारों को लेकर कहा कि टैलेंट को किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं होती, बल्कि वह अपनी मंजिल और रास्ता खुद बनाते हैं। पिछले कुछ सालों से हिमाचल के कलाकार बॉलीवुड में आ रहे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री सपोर्ट कर रही है और भरपूर स्नेह दे रही है।

अपने वेब शो के लिए शिमला आई एक्ट्रेस
बॉलीवुड स्टार दिव्या दत्ता वेब शो की शूटिंग के लिए 4 दिन से राजधानी में हैं। शूटिंग से वक्त निकालकर गेयटी थियेटर में मुशायरा प्रोग्राम में भाग लिया और अमृता प्रीतम की कविता 'मैं तेनु फिर मिलांगी' को पढ़ा। बता दें कि दिव्या दत्ता इससे पहले भी एक बार करण जौहर की मूवी की शूटिंग के लिए शिमला आई थीं।