गुजरात में पठान के बहिष्कार में शाहरुख की दिलचस्पी: विहिप और बजरंग दल ने कहा- थिएटर मालिक मान लेंगे कि कुछ बुरा हुआ

Total Views : 132
Zoom In Zoom Out Read Later Print

शाहरुख खान की फिल्म पठान को गुजरात में बैन करने की मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि गुजरात में फिल्म रिलीज हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थिएटर मालिक जिम्मेदार होंगे।

इनका कहना है, 'भगवा को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म के गाने को 'बेशरम रंग' नाम दिया गया है। यह गाना बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं होने देंगे।'

क्यों हो रहा है विवाद?
पठान के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर 'बेशरम रंग' के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। बायकॉट करने वालों का मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार्य नहीं है।

बीजेपी नेताओं ने भी दिखाया कड़ा रुख
पिछले दिनों मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अगर गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो विचार करेंगे कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं।

फिल्म मेकर्स को सामने आकर मामला सुलझाना चाहिए
बीजेपी MLA रामकदम ने कहा है कि अगर कोई भी फिल्म हिंदू भावनाओं को हर्ट करेगी तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामकदम का कहना है कि महाराष्ट्र में इस समय हिंदूवादी सरकार है और ऐसी कोई भी फिल्म जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है उसे वो महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।

हालांकि रामकदम का कहना है कि वो फिल्म को बैन करने की बात नहीं कर रहे, लेकिन फिल्म के मेकर्स को सामने आकर इस बात पर विचार करना चाहिए कि आखिर हिंदू संत समाज को फिल्म से क्या आपत्ति है।

कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख का आया रिएक्शन
पठान कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है। फिल्म पर विवाद के बीच उन्होंने पहला सार्वजनिक बयान दिया। शाहरुख ने गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इशारों-इशारों में कहा, 'दुनिया चाहे कुछ भी कर ले। मैं और आप जितने भी पॉजिटिव लोग हैं... सब जिंदा हैं।' शाहरुख का इशारा सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करने वालों की तरफ था।

गाने पर लगा है चोरी का आरोप
इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर ये भी बातें हो रही हैं कि इसका बैकग्राउंड स्कोर फ्रेंच सिंगर जैन के 'मकीबा' गाने से चुराया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दोनों गानों को साथ में अटैच कर पोस्ट कर रहे हैं और अपनी बात को सही साबित करने में लगे हैं कि बेशरम रंग ओरिजिनल नहीं बल्कि कॉपीड सॉन्ग है।

यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड वाले ओरिजिनल कंटेंट बनाने के नाम पर ऑडियंस को भ्रमित करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने के कुछ-कुछ सीन्स वॉर फिल्म के गाने घुंघरू से इंस्पायर लग रहे हैं। साथ ही दीपिका के कपड़ों और लुक्स को भी कॉपी करने की बात कही जा रही है।

दीपिका का JNU जाना लोगों को फिर आया याद
पठान का बायकॉट करने वाले लोगों का ये भी कहना है कि वो उन कलाकारों की फिल्में नहीं देखेंगे जो जेएनयू में जाकर देश विरोधियों के समर्थन में खड़े हुए थे। बता दें कि 7 जनवरी 2020 को दीपिका पादुकोण ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पहुंचकर छात्रों के प्रोटेस्ट में भाग लिया था।

दरअसल, जेएनयू छात्रसंघ से जुड़े कुछ छात्रों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। इस पर दीपिका जेएनयू पहुंचीं और करीब 15 मिनट तक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे वामपंथी छात्रों के सपोर्ट में खड़ी दिखीं थीं।

दीपिका के इस कदम का उस समय भी काफी विरोध हुआ था। लोगों का मानना था कि दीपिका अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए जेएनयू पहुंची थीं। उस समय छपाक को लेकर भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हुआ था, नतीजतन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

पाकिस्तानी प्लेयर्स को सपोर्ट कर फंस चुके हैं शाहरुख
पठान के बायकॉट की एक वजह शाहरुख खान के पिछले कुछ बयान भी हैं। शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक फ्रेंचाइजी के मालिक है। 2010 में IPL के तीसरे सीजन में उन्होंने पाकिस्तानी प्लेयर्स को लीग में खिलाने की बात कही थी।

शाहरुख ने उस दौरान कहा था, 'पाकिस्तान के पास T20 के बेस्ट प्लेयर्स हैं। वो एक चैंपियन टीम है, लेकिन अफसोस की बात है कि वे IPL में नहीं खेल सकते। KKR का ओनर होने के नाते मेरे लिए ये काफी दुखदायी है कि नीलामी में शामिल होने के बावजूद हम पाकिस्तानी प्लेयर्स को नहीं चुन सकते।'

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहले सीजन में पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भाग लिया था, लेकिन 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स को IPL के आने वाले सीजन के लिए बैन कर दिया गया। 2008 के IPL सीजन में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में पांच पाकिस्तानी प्लेयर्स खेलते नजर आए थे।

शाहरुख ने एक बार पाकिस्तान पर बयान देते हुए कहा था, 'दोनों देशों के युवाओं को नेताओं की बातें नहीं सुननी चाहिए। हमें एक अच्छे पड़ोसी की तरह एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए।'

पठान के अलावा ये फिल्में भी बायकॉट ट्रेंड की शिकार हो चुकी हैं-

लाल सिंह चड्ढा
कुछ दिनों पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान के 2015 में असहिष्णुता वाले बयान और PK फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने के मामले को देखते हुए लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का विरोध हुआ था।

विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जो एक्टर हिंदू कल्चर और हिंदू देवी देवताओं का अपमान करेगा, हम उसकी फिल्म नहीं देखेंगे। इसके अलावा फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर के उस बयान की भी काफी चर्चा हुई थी, जब उन्होंने कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में कौन देखता है कौन नहीं।

इसके बाद फिल्म रिलीज तो हो गई, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर सकी। फिल्म का बायकॉट करना इसकी असफलता का एक प्रमुख कारण बना।

रामसेतु
अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु पर भी बायकॉट के बादल मंडराए थे। फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगा था कि उन्होंने फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा था।

ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी रिलीज से पहले विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर को मंदिर में जूता पहने दिखाया गया है जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने भारी विरोध दर्ज कराया था। इसके अलावा फिल्म मेकर करण जौहर पर नेपोटिज्म को सपोर्ट करने का आरोप है जिसकी वजह से उनके बैनर तले जितनी भी फिल्में बन रही हैं उसे किसी न किसी माध्यम से बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है।

द कश्मीर फाइल्स
1990 में कश्मीर घाटी में हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगा था। इसी वजह से फिल्म को बैन करने की भी मांग हुई थी। फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक बायकॉट ट्रेंड देखने को मिला था।रक्षाबंधन

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लन पर सोशल मीडिया पर एंटी हिंदू बातें लिखने का आरोप था। इसी वजह से रक्षाबंधन पर भी बायकॉट का खतरा मंडराया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

आदिपुरुष
प्रभास की मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष को अभी रिलीज होने मे समय है, लेकिन टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड होना शुरू हो गया था। खराब वीएफएक्स और भगवान राम, हनुमान और रावण के लुक को गलत तरीके से दिखाने के लिए फिल्म के मेकर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।