UPPSC Enrollment: उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाले 2400 पद, हर महीने 67 हजार से दो लाख रुपए तक वेतन

Total Views : 32
Zoom In Zoom Out Read Later Print

उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत करीब 2400 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले युवाओं को 67 हजार से दो लाख रुपये महीने तक वेतन दिया जाएगा। तो फिर देर किस बात की, जल्दी से पूरी खबर पढ़ें और तुरंत आवेदन कर दें।

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत करीब 2400 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले युवाओं को 67 हजार से दो लाख रुपये महीने तक वेतन दिया जाएगा। तो फिर देर किस बात की, जल्दी से पूरी खबर पढ़ें और तुरंत आवेदन कर दें। 


दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विभिन्न विभागों में चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार पांच जनवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि दो जनवरी, 2023 है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 2382 रिक्तियों को भरना है। 

UPPSC MO Recruitment पात्रता एवं योग्यता मानदंड

आयु सीमा : यूपीपीएसएसी मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई, 2022 को 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता : 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' या 'राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019' के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई स्नातक मेडिकल डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री या फिर 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' या 'द नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट, 2019' के तहत मान्यता प्राप्त पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल डिप्लोमा आदि किया हो। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन संख्या 01/ई-1/एस-8/2021-2022 के तहत जारी अधिसूचना को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।